कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से पूरे देश में लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में लोगों के सिर के बाल और दाढ़ी बढ़ गई हैं। बार्बर न मिलने से लोगों को संकट हो गया है। हालांकि, कुछ तरह-तरह के प्रयोग करने लगे हैं। जिसने कभी मूंछें नहीं मुंडवाई थीं, वे घर रहकर अपनी मूछें साफ कर खुद को निहार रहे हैं। कुछ ने तो अपने सिर के सारे बाल ही मुंडवा दिए हैं। गौरतलब है कि लॉकडाउन की स्थिति में जरूरी वस्तुओं की दुकान तो कुछ समय के लिए खुलती हैं, लेकिन सैलून बंद हैं।
इसलिए कुछ लोगों ने स्वयं ही घर पर अपने बाल मुंडवा लिए। क्षेत्र के युवा योगेश शोंकु गगरेट में मोबाइल की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि सैलून बंद होने से उन्होंने स्वयं ही सिर पर उस्तरा चला लिया। लॉकडाउन में यह भी एक संस्मरण रहेगा। परिवार में कुछ लोग एक-दूसरे का हेयर कट करने में व्यस्त हैं। क्षेत्र के युवाओं अरविंद, प्रणव, तुषार, अपूर्व, धैर्य, उदय, अर्शित आदि के अनुसार कुछ ने अपनी दाढ़ी बढ़ा ली है तो कुछ ने सिर और मूंछें तक मुंडवा दी हैं। उनके अनुसार घर पर बैठ कर कुछ न कुछ तो करना ही है यह भी एक टास्क है।