यस बैंक पर खड़े हुए संकट से हिमाचल के सहकारी बैंक का कामकाज भी प्रभावित हो गया है। यस बैंक पर लगी रिजर्व बैंक आफ इंडिया की पाबंदियों से राज्य सहकारी बैंक के करोड़ों रुपये फंस गए हैं। ग्राहकों को चेक क्लीयरेंस की सुविधा बंद हो गई है। ऑनलाइन लेन-देन भी प्रभावित हो गया है। बीते कई वर्षों से राज्य सहकारी बैंक यस बैंक का गेट वे प्रयोग कर रहा है। अब मामला उलझने पर बैंक प्रबंधन ने गेट वे बदलने का फैसला लिया है।
यस बैंक पर कसे शिकंजे ने अन्य ऐसे सभी बैंकों में सेवाएं प्रभावित कर दीं, जो यस बैंक के माध्यम से सेवाएं प्रदान करते हैं। राज्य सहकारी बैंक की हिमाचल के छह जिलों शिमला, सिरमौर, मंडी, चंबा, बिलासपुर और किन्नौर में शाखाएं हैं। इन शाखाओं के तहत आने वाले ग्राहकों के चेकों की बीते कुछ दिनों से क्लीयरेंस नहीं हो रही है। बैंक के एटीएम कार्ड अन्य बैंकों के एटीएम में नहीं चल रहे हैं।
सिर्फ सहकारी बैंक के एटीएम में भी यह कार्ड चल रहे हैं, लेकिन बैंक ने एहतियातन अपने एटीएम भी कई जगह बंद कर दिए हैं। ऐसे में सहकारी बैंक के ग्राहकों को शाखाओं में ही जाकर नकदी निकालनी पड़ रही है। इसके अलावा बैंक के डेबिट कार्ड से ऑनलाइन बैंकिंग भी नहीं हो रही है। इस संकट का सामना जिला सोलन में चल रहे जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक को भी करना पड़ रहा है।
जोगिंद्रा बैंक भी यस बैंक का ही गेट वे प्रयोग करता है। राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक डॉ. पंकज ललित ने बताया कि जल्द ही किसी अन्य बैंक का गेट वे प्रयोग में लाया जाएगा। सोमवार को कई बैंकों से इस बाबत चर्चा की गई। बुधवार तक फैसला ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंक में रखा गया सभी ग्राहकों का पैसा सुरक्षित है। एक-दो दिन के भीतर सहकारी बैंक अपना गेट वे बदलकर ग्राहकों को पूर्व की तरह सुचारु सेवाएं देगा।