हिमाचलः धर्मशाला स्टेडियम के किंग हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली धर्मशाला स्टेडियम के किंग हैं। यहां जब भी इनका बल्ला बोला है, टीम इंडिया को जीत मिली है। भारतीय टीम ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अब तक चार मुकाबले खेले हैं। इसमें दो में हार और दो में जीत मिली है। जिन दो मैचों में कोहली ने रन बनाए हैं। उनमें भारत जीता है। जबकि, दो मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा और ये दोनों मैच टीम इंडिया हारी है। 19 अक्तूबर 2014 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में विराट कोहली ने 127 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए। 


जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 271 रन ही बना सकी। इसके बाद 16 अक्तूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने धर्मशाला स्टेडियम में वन-डे मैच खेला। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते महज 190 रन बनाए। जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में कोहली ने 85 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। इस मैच हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए थे। यहां इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली का बल्ला नहीं चला और टीम दोनों मैच हार गई थी।