धर्मशाला क्रिकेट मैच: किसी से हाथ नहीं मिलाएंगे अफ्रीकी क्रिकेटर, ये है वजह

विश्वभर में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के चलते दक्षिण अफ्रीका टीम के क्रिकेटर भारतीय खिलाड़ियों सहित किसी से हाथ नहीं मिलाएंगे। इंग्लैंड के बाद अफ्रीकी टीम ने अब भारत के खिलाफ होने वाली एक दिवसीय सीरीज में इस फैसले को जारी रखने का निर्णय लिया है।


ऐसे में 12 मार्च को धर्मशाला में होने वाले डे-नाइट मुकाबले में अफ्रीकी क्रिकेटर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे। दूसरी ओर कोरोना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने एहतियातन 10 थर्मल सेंसर थर्मोमीटर खरीदें हैं, जिसका जरूरत आने पर प्रयोग किया जाएगा।

हालांकि अभी तक थर्मल सेंसर थर्मोमीटर से दर्शकों की जांच करने का निर्णय एचपीसीए ने नहीं लिया है। बताया जा रहा है कि कोरोना प्रभावित देश से आए विदेशी और भारतीय दर्शक मैच देखने आएंगे, तो उनकी जांच थर्मल सेंसर थर्मोमीटर से की जाएगी।

विदेशी दर्शक से गेट पर उसके ट्रेबल हिस्ट्री के बारे में जानकारी भी ली जा सकती है। एचपीसीए की स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन डॉ. आरएस राणा ने कहा कि कोरोनावायरस के चलते 10 थर्मल सेंसर थर्मोमीटर मैच के लिए मंगवाए हैं। जरूरत पड़ने पर दर्शकों की जांच थर्मल सेंसर थर्मोमीटर से की जा सकती है।