भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच: क्रिकेट सितारों के स्वागत को धर्मशाला तैयार, प्रशंसक हुए क्रेजी

पर्यटन नगरी धर्मशाला भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्वागत को तैयार है। कोरोना वायरस के खौफ के बीच क्रिकेट का जुनून यहां कम नहीं हुआ है। सड़कों के किनारे रंगरोगन का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा सोमवार को स्टेडियम में पर्यटकों की एंट्री को भी बंद कर दिया गया है। अब क्रिकेट प्रेमी मैच के दौरान ही स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे। 12 मार्च को खेले जाने वाले एकदिवसीय मैच के लिए एचपीसीए प्रबंधन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।


स्टेडियम के अंदर रंगरोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि कार्यों को भी पूरा किया जा रहा है। इसके अलावा आईटीआई दाड़ी से लेकर स्टेडियम तक के सड़क मार्ग के किनारों पर रंगरोगन किया जा रहा है। इसी रास्ते दोनों टीमों के खिलाफ होटल दि पवेलियन से स्टेडियम के लिए रवाना होंगे। वहीं दूसरी ओर मैच में सुरक्षा-व्यवस्था के लिहाज से भी सुरक्षा कर्मी 10 मार्च को एचपीसीए स्टेडियम को अपने कब्जे में ले लेंगे। 

एंट्री न मिलने से मायूस हुए पर्यटक
सोमवार को एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम के गेट आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए। इस दौरान वीकेंड पर धर्मशाला घूमने आए स्टेडियम देखने के चाहवान पर्यटकों को स्टेडियम के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया, जिसके चलते उन्हें मायूूस होना पड़ा। पंजाब से परिवार के साथ आए पर्यटक हरमिंद्र सिंह ने बताया कि स्टेडियम को बंद किए जाने से उन्हें मायूसी हाथ लगी है।