राजनीति में आने से जीवन में आता है बड़ा बदलाव, बदल जाती है दिनचर्या

युवाओं को अब राजनीति आकर्षित करने लगी है। बड़ी संख्या में युवा इस क्षेत्र में आ रहे हैं, लेकिन अगर केवल इसकी ऊपरी चमक देखकर यह आकर्षण हो रहा है, तो यह लंबा नहीं चलेगा। राजनीति में आने से जीवन में बड़ा बदलाव आता है और लाइफस्टाइल 360 डिग्री का टर्न बन जाती है। यह मानना है आरके पुरम विधानसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका सिंह का। हालांकि, उन्होंने अपने पिता योगानंद शास्त्री के राजनीतिक जीवन को देखा है, लेकिन इस क्षेत्र की चुनौतियों और अपेक्षाओं का अंदाजा उन्हें तब हुआ जब स्वयं इस मैदान में उतरी हैं। उनका कहना है कि राजनीति व्यक्तिगत जीवन की प्राथमिकताओं को पूरी तरह से खत्म कर देती है। 


चुनावी भागमभाग में प्रियंका का रुटीन पूरी तरह से बदल गया है। पहले वह सुबह से लेकर शाम तक घर के दायित्वों और अपनी फिटनेस को समर्पित करती थीं, लेकिन अब लोगों के बीच जाने, कामकाज और भागदौड़ में अपने लिए वक्त नहीं मिल पाता। जनता से बातचीत करना, उन्हें समझना, उनकी समस्याएं जानना प्रियंका का शगल रहा है, ऐसे में उन्हें इस बात का कोई अफसोस भी नहीं है। हां, वे एक घंटे का जो समय रनिंग करते हुए अपने लिए निकालती थीं। उसे बहुत मिस कर रही हैं, इस दौरान। इसके अलावा बच्चों को समय न दे पाना भी अखर रहा है, लेकिन उनका कहना है कि इन चुनौतियों से पहले ही वाकिफ थीं और इसके लिए तैयार भी हैं।