केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। ये शिकायत जेएनयू छात्र संघ ने कल जामिया गोलीबारी की घटना के संदर्भ में शिकायत दर्ज की गई है। ये शिकायत अनुराग ठाकुर के 'गोली मारो' वाले भाषण को लेकर दी गई है।


जेएनयू के एक छात्र नेता का आरोप है कि अनुराग ठाकुर के 'गोली मारो' वाले भाषण से प्रेरित होकर गुरुवार को एक नाबालिग ने जामिया के एक छात्र को गोली मार दी। 


विवादित बयान के मामले में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से हटाए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार करने पर भी रोक लगा दी। अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। गुरुवार शाम पांच बजे से पाबंदी शुरू हो गई।


चुनाव आयोग ने कहा कि किसी भी उम्मीदवार, राजनीतिक दल या उनके एजेंट द्वारा धर्म, जाति व भाषा के आधार पर वैमनस्यता फैलाने वाली भाषा के इस्तेमाल पर तीन साल की जेल, जुर्माना या दोनों का प्रावधान है। भाजपा नेता अनुराग ठाकुर पर विवादित और भड़काऊ बयान देने का आरोप है