अरिजीत सिंह से जुबिन नौटियाल तक जानें कौन रहा साल 2019 का बेस्ट मेल सिंगर

हर साल की तरह साल 2019 में भी ऐसे कई गाने रिलीज़ हुए जो या तो पार्टी एंथम बन गए या लोगों के दिलों पर छा गए। वैसे तो हर साल अनगिनत गाने रिलीज़ होते हैं, लेकिन उन अनगिनत गानों में से कुछ गाने ऐसे होते हैं जो आपकी जुबां पर चढ़ जाते हैं और आप पूरे साल, या आने वाले साल भी उन गानों को गुनगुनाते रहते हैं। साल 2019 में भी ऐसे कई गाने आए जिन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। 


किसी भी गाने को हिट बनाने में सबसे बड़ा हाथ होता है सिंगर का, क्योंकि अगर सिंगर की आवाज़ लोगों को पसंद नहीं आई तो म्यूजिक और वीडियो के कोई मायने नहीं होते। बॉलीवुड में तमाम ऐसे मेल सिंगर हैं जिन्होंने साल 2019 में बेहतरीन गाने दिए। उन गानों के आधार पर हमने अपने पाठकों के लिए एक पोल करवाया जिसमें उन्हें बेस्ट मेल सिंगर का चुनाव करना था। पाठकों के सामने कुछ सिंगर के नाम और उनका गाया हुआ गाना दिया गया जिसके आधार पर पाठकों को उनके फेवरेट सिंगर का चयन करना था। लोगों ने हमारे पोल पर वोट किया और बताया कि उनके हिसाब से साल का बेस्ट सिंगर कौन है।