अपने बेबीज़ के लिए खुद डॉक्टर्स की पहली पसंद है जॉनसन्स बेबी

जॉनसन्स बेबी के प्रोडक्ट्स में बेबीज़ की नाजुक स्किन को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक पदार्थों को शामिल किया गया है। तभी खुद डॉक्टर्स भी अपने बेबीज के लिए इसपर भरोसा करते हैं। पिछले 125 सालों से हर मां और डॉक्टर का भरोसा जीतते आए हैं जॉनसन्स बेबी के प्रोडक्ट्स -  


यूं तो बाजार में आपके बेबी की सौम्य देखभाल के नाम पर कई तरह के ब्रांड्स मौजूद हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि सभी ब्रांड्स आपके नाजुक बेबीज़ के लिए सुरक्षित हों। इसके लिए उन ब्रांड्स के हर प्रोडक्ट्स का हेल्थ केयर एक्सपट्र्स द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों पर खरा उतरना बहुत है। इस क्रम में जॉनसन्स बेबी पिछले 125 सालों से हर मां के भरोसे का विश्वासपात्र बनता आया है। यही नहीं, खुद कई डॉक्टर्स भी अपने बच्चों की सम्पूर्ण सुरक्षा और उचित पोषण के लिए भरोसा करते हैं जॉनसन्स बेबी पर। क्यों हैं डॉक्टर्स को भी इसपर पूरा विश्वास, जानते हैं यहां। 


जॉनसन्स बेबी के हर प्रोडक्ट में आपके बेबी की कोमल स्किन को ध्यान में रखते हुए लगभग सभी सुरक्षित व आवश्यक पदार्थों का इस्तेमाल किया गया है। वहीं दूसरी ओर इसके किसी भी प्रोडक्ट में पैराबीन्स, फॉर्मल डीहाईड, डाई, एस्बेस्टस और सल्फेट्स जैसे हानिकारक केमिकल नहीं हैं। तभी तो देश के जाने-माने डॉक्टर्स भी अपने पास आईं हर मां को उनके बेबी की उचित देखभाल के लिए उन्हें सिर्फ जॉनसन्स बेबी के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।