सौरव गांगुली ने याद किया जिंदगी का खास पल, 'कहा उस दिन मुझे किसी का डर नहीं था

भारत के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान सौरव गांगुली को देश के कामयाब बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साल 1996 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने शतक जड़ा था. गांगुली इस पारी अपने करियर की खास पारी मानते हैं.

टेस्ट डेब्यू में सौरव गांगुली ने जड़ा था शतक
सौरव गांगुली चार साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे थे और इस मुकाबले में 131 रन बनाकर उन्होंने भारत को मैच ड्रॉ कराने में मदद की. हालांकि भारत यह सीरीज 0-1 से हार गए थे. सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे के इंस्पिरेशन कार्यक्रम में अपनी इस पारी को याद किया. उन्होंने कहा, 'उस समय मेरे दिमाग में कोई डर नहीं था मैं बस मैदान पर जाकर खेलना चाहता था. इस मैच से पहले वॉर्म मैच की पहली पारी में मैं डक हुआ और दूसरी पारी में 70 रन बनाए थे. सीरीज में मैं और बेहतर खेल रहा था.'

सौरव गांगुली ने सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी शतक लगाया था. साल 2005 तक वह अच्छे फॉर्म में थे. हालांकि ग्रैग चैपल के साथ हुए विवाद के बाद उनसे टीम की कप्तानी छीन ली गई थी.